Akshay Kumar की अज्ञानता पर भड़के फैंस, बोले -हमें शर्मिंदा न करें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Akshay Kumar की अज्ञानता पर भड़के फैंस, बोले -हमें शर्मिंदा न करें

Mumbai. अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज( Samrat Prithviraj)  कल यानी 3 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ब्रेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है। हालांकि कल फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान  एक इंटरव्यू में अक्षय ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया( Social media)पर जमकर ट्रोल हो रहे है। 



इसलिए हुए ट्रोल



इंटरव्यू में अक्षय से जब पूछा गया  कि कहां कमी है कि हमारे राजाओं के बारे में बच्चों को पता नहीं है। अक्षय ने जबाव में कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी इतिहास की किताबों में इसके बारे में लिखने वाला कोई नहीं है। इतिहास की किताबों में हमारे राजाओं से ज्यादा मुगलों का बखान किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा मंत्री से अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को देखें कि हम कैसे इसे संतुलित कर सकते हैं। मैं ये नहीं कहता हूं कि सिर्फ राजाओं के बारे में जाना जाए, इनके बारे में ही बच्चों के पढ़ाया जाए। लेकिन दोनों में बेलेंस होना चाहिए। आज के बच्चे इसके बारे में जानना पसंद करेंगे। हमें मुगलों के साथ ही  हमारे राजाओं के बारे में भी पता होना चाहिए। वे भी महान थे। अपनी इस टिप्पणी पर अक्षय जमकर ट्रोल हो रहे है। लोग उन्हें तरह -तरह के कमेंट कर रहे है। 




— TheSootr (@TheSootr) June 2, 2022




फैंस की प्रतिक्रियाएं



प्रोफेसर चयनिका उनियाल ने अक्षय की टिप्पणी पर कमेंट करते हुए कहा कि BA History Hons तो छोड़िए BA Program वाले छात्र को भी Pre medieval history में पूरा विस्तार से पढाया जाता है। आप जाने किस पाठ्यक्रम की बात कर रहे हैं। अक्षय कुमार आप कॉलेज के समय से मेरे पसंदीदा अभिनेता रहे हैं, ऐसी आधारहीन की बात करके मुझे मेरी पसंद पर शर्मिंदा तो न करें। दूसरे यूजर ने लिखा- इन्होंने स्वयं ज्यादा दूर तक पढ़ाई नहीं की इनको नहीं पता खुद भ्रम में जी रहे है। इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स अक्षय की इस राय पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। 



देखे प्रोफेसर चयनिका उनियाल का ट्वीट




— Dr.Chayanika Uniyal (@dr_chayanika) June 1, 2022



वहीं अब इस मामले में कई लोग मीम्स बनाकर अक्षय का मजाक बना रहे है। 




— Thanos Pandit ™ (@Thanos_pandith) June 1, 2022




— Sonu Tiwari ???? (@SonuTiwari1997) June 2, 2022



ये आएंगे नजर



फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



फिल्म के टाइटल में हुआ था बदलाव



पृथ्वीराज की टीम ने फिल्म का टाइटल (title) चेंज कर दिया गया है। टीम ने 27 मई को ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म का टाइटल अब चेंज कर 'पृथ्वीराज' से 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया है। 


सम्राट पृथ्वीराज मानुषी Sonu Sood Manushi अक्षय कुमार Samrat Prithviraj Bollywood सोनू सूद sanjay dutt Mumbai Akshay Kumar संजय दत्त टाइटल